रामपुर : साढे़ बारह लाख का लालच देकर 2.40 लाख की ठगी, एहसास होने पर ग्रामीण के उड़े होश

रामपुर, अमृत विचार। विदेश में रहने वाले एक युवक ने ग्रामीण की पत्नी का भाई बताकर उसको साढे़ बारह लाख से अधिक का लालच देकर अपने खाते में दो लाख चालीस हजार रुपये डलवा लिए और मोबाइल बंद कर लिया। यह देख ग्रामीण के होश उड़ गए। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अटरिया निवासी अंग्रेज सिंह का कहना है कि रोजाना की तरह 27 दिसंबर को उसके बेटे जितेंद्र का फोन आया। उसका फोन कटने के बाद दूसरे नंबर से फोन आया। जहां आरोपी ने ग्रामीण की पत्नी का दूर के रिश्ते का भाई बताकर उसके परिवार की पूरी जानकारी ली और कहा कि वह भारत आ रहा हूं और लेकिन, मुझे कुछ पैसे भेजने हैं। अपने घर भेजूंगा तो बच्चे खर्च कर देंगे। बहन को भेज देता हूं आकर पैसा वापस ले लूंगा। वेस्टर्न यूनियन बैंक का इंटरनेशनल ट्रांसफर रुपये 1245436.55 रुपये की रसीद वाट्सएप पर कर दी।
दोबारा फोन आया और कंफर्म किया कि रसीद मिल गई है। उसके बाद फोन काट दिया। अगले दिन सुबह 9:36 बजे पुन: व्हाट्सएप कॉल आई और पता किया कि उसके द्वारा भेजा गया पैसा आया कि नहीं। ग्रामीण ने मना किया लेकिन, युवक ने विश्वास दिलाया कि पैसा आ जाएगा मैं भेज चुका हूं। 28 दिसंबर को 12 बजे युवक ने ग्रामीण को फोन करके बताया कि मेरे वीजे के लिए एजेंट दो लाख चालीस हजार रुपये मांग रहा है। इसके बाद ही उसे भारत आने के लिए वीजा देगा।
काफी गिड़गिड़ाने पर अंग्रेज सिंह उसकी बातों में आ गया और उसने भेजे गए एकाउंट नंबर पर महेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी काजिमपुर सिकरीकलान मोदीनगर के खाते में जमा कर दिए। लेकिन कुछ देर पर ठग ने और रुपये भेजे जाने की मांग और एजेंट से भी कॉल करवाई लेकिन, जब पीड़ित ने वीडियो कॉल करना चाही तो उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया। ग्रामीण को शक हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उसने थाने में शिकायत की लेकिन, कोई बात नहीं बन सकी। शनिवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रहीं घटनाएं
लोगों से ठगी होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।आए दिन किसी न किसी से ऑनलाइन के माध्यम से पैसे निकाले जा रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले एक युवक से ठगी की घटना हुई थी। इसके अलावा सिविल लाइन निवासी एक युवक से करीब आठ हजार रुपये ठगे गए थे,बाद में पुलिस ने पैसे वापस कर दिए थे। क्षेत्र में आए दिन हो रही ठगी की घटनाओं के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 52 लाख रुपये की लागत, 20 फीट लंबा...फिर भी टीपू सुल्तान मार्केट के नीचे दब गया रामपुर का चाकू कारोबार