बरेली: संदिग्ध हालात में लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत
बरेली, अमृत विचार। जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेना के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण डाक्टरों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है। जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक …
बरेली, अमृत विचार। जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेना के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण डाक्टरों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है।
जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक बोस शनिवार रात को मैस में खाना खाने के बाद अपने आवास पर चले गए थे। यहां एकाएक उनकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें मेजर संग्राम सिंह व अन्य अधिकारियों ने सेना के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।
लेफ्टिनेंट कर्नल का परिवार गुवाहटी में रहता है। उनकी पत्नी प्रोफेसर हैं। अधिकारियों ने बताया कि शव को हवाई जहाज से गुवाहटी भेजा जाएगा।