बरेली: शहामतगंज के व्यापारियों ने पॉलिथीन के नाम पर शोषण का लगाया आरोप

बरेली: शहामतगंज के व्यापारियों ने पॉलिथीन के नाम पर शोषण का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। व्यापारियों ने पॉलिथीन पकड़ने के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया है। शहामतगंज मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शहामतगंज में नगर निगम कर्मचारी सुबह से शाम तक बाजार में डेरा डाल देते हैं और बच्चों और मुखबिरों से दुकानों से पॉलिथीन मंगाते हैं। 

किसी दुकानदार के पास एक थैली भी मिलती है तो टीम आकर पैसे मांगती है। बैठक में तय किया गया कि सोमवार को कमिश्नर और डीएम से मिलकर व्यापारियों का कारोबार बचाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र देंगे।

एसोसिएशन के संरक्षक जफर बेग और महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर छह साल पुराने नोटिस, निगम के द्वारा दुकानों पर टैक्स के नोटिस, पाॅलिथीन बैग को लेकर शोषण, फूड विभाग की कार्यवाही कर परेशान किया जा रहा है। इससे कारोबार में बड़ी हानि हो रही है और व्यापारी परेशान हो रहा है। पूरा दिन दुकानदार डर कर व्यापार कर रहा है। 

उपाध्यक्ष कैसर रजा, दिनेश मामनानी, विजय कुमार और शिबली खान ने कहा कि पाॅलिथीन का विकल्प निगम प्रशासन के पास नहीं है जिस पेपर बैग की बात हो रही है वह बहुत महंगा है जो व्यापारी 10 से 20 रुपये का सामान बेचेगा वह पेपर बैग देकर व्यापार नहीं कर सकता। बैठक में रिजवान नियाजी, राम अरोरा, केके वर्मा, बबलू जाफरी, त्रिलोक, हाजी मुनीफ, जोगेन्द्र कुमार, वसीम खान आदि रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज