बिजनौर : एसपी का बड़ा एक्शन, दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित...जानिए पूरा मामला
बिजनौर। बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शहर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक इलम सिंह को एक केस की विवेचना लापरवाही से किए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। जबकि नजीबाबाद की सराय चौकी के प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइनहाजिर किया गया है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक इलम सिंह ने एक केस की विवेचना में धाराओं को लेकर खेल कर दिया था। जिसके चलते सीओ की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी गई है।
उधर, नजीबाबाद में सराय चौकी के प्रभारी दरोगा सरवेज खां, मुख्य आरक्षी सोनू मलिक और आरक्षी अजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा सरवेज खां के संबंध में एक्स पर एक ऑडियो वायरल हो रही है। उक्त ऑडियो में एक महिला से दरोगा को बातें करते हुए सुना जा रहा है। एसपी ने बताया कि अभी दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद निलंबित भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : 37 साल से फरार बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार, 45 साल पहले डाली थी डकैती