सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे शक्ति कपूर, निभाएंगे NCB ऑफिसर की भूमिका

सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे शक्ति कपूर, निभाएंगे NCB ऑफिसर की भूमिका

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित फिल्म में नारकोटिक्स ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ बनायी जा रही है। इस फिल्म में शक्ति कपूर नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जुबेर के खान के …

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित फिल्म में नारकोटिक्स ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ बनायी जा रही है। इस फिल्म में शक्ति कपूर नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जुबेर के खान के किरदार का नाम महेंद्र सिंह है जो सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित है।

जुबेर ने बताया कि सारा अली खान, अंकिता लोखंडे, कृति सैनन, श्रुति मोदी और दिशा सालियान से प्रेरित किरदारों की भी कास्टिंग की जा चुकी है।

जुबेर के. खान ने बताया, “अमन वर्मा ईडी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, शक्ति कपूर सर नार्कोटिक्स अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और सुधा चंद्रन फिल्म में सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कास्टिंग हो रही है, लेकिन अभी फिल्मांकन शुरू होना बाकी है।”

बताया जा रहा है कि दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में होने की उम्मीद है, वहीं निमार्ता इसे दिसंबर में रिलीज कर सकते हैं।