हल्द्वानी: नैनीताल जिले में 26 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी जल जीवन मिशन की योजनाएं

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में 26 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी जल जीवन मिशन की योजनाएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा की जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त को समीक्षा बैठक में पता चला कि बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाने की वजह से योजनाएं पूरी नहीं हो पा रही हैं। इस पर उन्होंने फोन पर ही ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एएस गर्ब्याल से फोन पर बात की और जल्द कनेक्शन देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन की जिन योजनाओं में वन भूमि की आपत्तियों से देरी हो रही है, नोडल अधिकारी वन विभाग से समन्वय बना काम करें। जिन योजनाओं में संबंधित ठेकेदार की वजह से देरी हो रही है, ठेकेदार के काम की दैनिक निगरानी की जाए और लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 15 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट की दोबारा समीक्षा की जाएगी।

एसई विशाल सक्सेना ने बताया कि नैनीताल जिले में 479 पंचायतों में 1,14,469 के सापेक्ष 97,926 घरों को शुद्ध जल मुहैया कराया है। 26 जनवरी 2024 तक सभी घरों में शुद्ध जल उपलब्ध करा दिया जाएगा। 118 योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं। 
ऊधम सिंह नगर में 333 योजनाओं के सापेक्ष 44 पूरी हुई हैं। 69 योजनएं बोरिंग की हैं, इनमें 13 मशीनों से बोरिंग हो रही है। एक बोरिंग में 10 दिन का समय लगता है। इस पर मंडलायुक्त ने बोरिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। 
अल्मोड़ा में 869 योजनाओं के सापेक्ष 326 पूरी हो चुकी हैं। 31 योजनाएं वनभूमि की आपत्ति की वजह से निस्तारित नहीं हो सकी हैं। 

ताजा समाचार

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली