हल्द्वानी: कोसी और नंधौर में भी होगा मैनुअल खनन

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईकोर्ट से धर्मकांटों के टेंडर निरस्त होने के बाद गौला में मैनुअल तरीके से खनन किया जाने लगा है जबकि अब शासन ने नंधौर, कोसी आदि नदियों में भी वैकल्पिक तौर पर मैनुअल तरीके से खनन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि गौला के गेटों में लगे वन विभाग के धर्मकांटों के टेंडर को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिए थे जिसके बाद खनन वाहनों को तोलने के लिए धर्मकाटों का इस्तेमाल बंद हो गया था। इसकी जगह गौला में वैकल्पिक तौर पर मैनुअल (घन मीटर के आधार) खनन शुरू करा दिया गया। इधर, शासन ने नंधौर, कोसी आदि नदियों में भी वैकल्पिक तौर पर मैनुअल तरीके से ही खनन करने के आदेश दिए हैं।
नहीं लगाई गई है धारा-144
खनन कारोबारियों के विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए चर्चा थी कि गौला के सभी 11 गेटों में प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है। इधर, एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा ने कहा कि गौला के किसी भी निकासी गेट पर धारा-144 नहीं लगाई गई है।