कौशांबी: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कोटिया गांव
On

कौशांबी। जमीनी विवाद में चली गोली, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज कोटिया गांव। रामदास पाल ने मारी राजू पासी को गोली, सिर में लगी गोली घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती। राजू पासी की जमीन में दबंग चला रहे थे रात में जेसीबी, रोकने पर किया हमला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। थाना सराय अकिल क्षेत्र के कोटिया गांव का मामला।