यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर: पीसीएस-2023 के इंटरव्यू की तारीख हुई घोषित, इस दिन से शुरू होंगे साक्षात्कार

लखनऊ। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की मेंस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार का मौका दिया गया है। अमृत विचार से बातचीत करते हुए यूपी लोक सेवा आयोग के अनु सचिव ओंकार सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब परिणाम आने के 24 घंटे के बाद साक्षात्कार का मौका अभ्यर्थियों को दिया गया है। नहीं तो इससे पहले परिणाम आने के दो-दो तीन-तीन महीने तक लग जाते थे कभी-कभी छह माह का भी वक्त बीत जाता था।
बता दें कि मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार दो पारियों में होगा। सफल अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि की वह अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रथम और द्वितीय सेशन में सुबह 9:00 बजे और 1:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।
पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए 254 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें से 150 पदों पर लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन होना है। 150 पदों के लिए 451 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। पीसीएस 2023 का अंतिम रिजल्ट रिकॉर्ड 8 महीने में घोषित होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: कांग्रेस नेता डॉ. निर्मल खत्री को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मिला आमंत्रण