सितारगंज: खुनसरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा

सितारगंज: खुनसरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा

सितारगंज, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुनसरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा चिकित्सा अधीक्षक ने क्लीनिक की जांच के बाद उसे सील कर दिया और कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट सीएमओ को भेजी।
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने बताया कि खून सारा गांव के एक ग्रामीण ने शिकायत कर झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हालत गंभीर हो गई। इससे मरीज को बाहरी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
 
बताया कि ग्रामीण की शिकायत पर बृहस्पतिवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचकर क्लीनिक पर छापा मारा और जांच की। बताया कि जांच में पाया गया कि झोलाछाप डॉक्टर के पास क्लिनिक संचालन की कोई अनुमति नहीं थी और ना ही डिग्री या डिप्लोमा संबंधी कोई कागजात आदि दिखाए गए।
 
बताया कि इस पर क्लिनिक को सील कर दिया गया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की संस्कृति का रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी क्लीनिक संचालित नहीं होने दिया जाएगा। चेकिंग अभियान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी टीम में चीफ फार्मासिस्ट के न गोस्वामी सुभाष चंद्र आदि थे।