लखनऊ: सांसदों के निलंबन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य - संसद में हुई घटना के पीछे विपक्ष की साजिश

लखनऊ: सांसदों के निलंबन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य - संसद में हुई घटना के पीछे विपक्ष की साजिश

अमृत विचार, लखनऊ। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर विपक्षी दलों के सवाल उठाने पर लोकसभा के 107 और राज्यसभा के 34 सांसद निलंबित कर दिए गए। वहीं सांसदों के निलंबन पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसद में हुई घटना के पीछे विपक्ष की साजिश है। 

उन्होंने निलंबित सांसदों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये घमंडिया गठबंधन के लोग हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उनको मालूम है कि देश की संसद में जो अंदर घुसे थे उन्हें पकड़ लिया गया है। उनकी जांच हो रही है और उनके पीछे कौन है इसका पता किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 से पहले संसद में ऐसा प्रयास करना मुझे तो लगता है कि इसके पीछे भी विपक्ष की साजिश है। 

ये भी पढ़ें:-  SGPGI Lucknow Fire: बहन ओटी में बेहोश थी, डॉक्टर छोड़ कर भाग गए, पीड़ित भाई ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार