अयोध्या: 19.41 करोड़ से दूर होगी ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाली, सड़कों और अन्य व्यवस्थाओं को कराया जाएगा दुरुस्त

अयोध्या। आर्थिक प्रवाह के केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाली दूर होने का समय निकट आ गया है। जल्द ही नगर की अवस्थापना सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त नजर आएंगीं। इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दे दी है। साथ ही प्रस्तावित लागत 19.41 करोड़ की आधी धनराशि अवमुक्त की है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि नगरीय सुविधाओं की बहाली और सुचारु यातायात सुविधा के मद्देनजर 90 के दशक में तत्कालीन अयोध्या-फैज़ाबाद विकास प्राधिकरण (अब अयोध्या विकास प्राधिकरण ) की ओर से लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सोहावल तहसील के राजस्व गाँव गद्दोपुर में ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक योजना का खाका खींचा था और हाइवे किनारे एक विस्तृत भूभाग में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की गई थी।
ट्रांसपोर्ट से जुडी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए शासन की ओर से विशेष योजना के तहत सहादतगंज क्षेत्र में किराये के मकान में चल रहे संभागीय परिवहन कार्यालय को भी यहां स्थाई भवन में स्थापित किया था, जबकि प्राधिकरण की ओर से थोक व्यापार के केंद्र फतेहगंज व लालबाग इलाके से थोक कारोबार और ट्रांसपोर्ट को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थांनांतरित करने के लिए व्यवसायियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को भूखंड आवंटित किया था।
ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक योजना में प्राधिकरण की ओर से तत्समय जरूरी अवस्थापना सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, प्रकाश व्यवस्था आदि उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन आसपास के क्षेत्र में विकास और मरम्मत के अभाव के चलते टूटी सड़कें, टूटी नालियां, जलभराव समेत अन्य अवस्थापना सुविधाओं की बदहाली ट्रांसपोर्ट नगर की पहचान बन गई। कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर बलराम पांडेय समेत अन्य की ओर से समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन शासन-प्रशासन को दिया गया था।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अभियंत्रण एवं नियोजन एके राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक योजना में जरूरी अवस्थापना सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजवाया गया था। जिसको स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही निर्माण और विकास के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्राधिकरण ने मुख्यालय को भेजा था प्रस्ताव
ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक योजना में जरूरी अवस्थापना सुविधाओं की स्थापना के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई गई। प्राधिकरण की ओर से एक दिसंबर को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों, नाली-नाला, फुटपाथ, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं की स्थापना आदि का प्रस्ताव भेजा गया और प्रस्ताव को प्रशासकीय तथा वित्तीय स्वीकृति मांगी गई।
नगर विकास के विशेष सचिव मनोज कुमार ने पत्र भेज प्रस्ताव स्वीकृत किये जाने की जानकारी दी है। कहा है कि योजना के लिए 19 करोड़ 41 लाख 67 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है पहली किश्त के रूप में 50 फीसदी धनराशि 9 करोड़ 70 लाख 83 हजार 500 रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
यह भी पढ़ें: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार को मिले 10 करोड़ की आर्थिक सहायता: अभिषेक सिंह