Auraiya Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक सवार… युवक की मौत, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
औरैया में हादसे में युवक की मौत।
.jpg)
औरैया में ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की।
औरैया, अमृत विचार। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के आर्य गुरुकुल के पास सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक ब्रेक लगने से पीछे बाइक से आ रहा सब्जी विक्रेता बाइक सवार टकरा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रेक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया।
सब्जी विक्रेता गांव सकरावा थाना सौरिख जिला कन्नौज निवासी तीस वर्षीय शिवलू सक्सेना पुत्र रावेंद्र कुमार बुधवार को गांव से बाइक द्वारा बिधूना मंडी से सब्जी लादकर आ रहा था। एरवाकटरा में आर्य गुरुकुल स्कूल के पास सड़क पर बिधूना की तरफ से ईंटों से लदा ट्रैक्टर भी जा रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
जिससे वह बाइक सहित ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से टकरा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक बिधूना मंडी से सब्जी खरीदकर सकरावा गांव के आसपास बेचता था। उसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था। परिवार में उसकी पत्नी सपना और 5 वर्षीय तथा 2 वर्षीय दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- UP Police Transfer: कानपुर कमिश्नरेट से छह ACP का हुआ तबादला, इनको मिली यहां तैनाती, देखें- पूरी लिस्ट