70 साल पुरानी श्रमिक कॉलोनी में निवासियों को नहीं मिल रहा मालिकाना हक, आंदोलन, धरना-प्रदर्शन जारी

नैनी, प्रयागराज। श्रमिक कॉलोनी, नैनी, प्रयागराज के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन धरना प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। कॉलोनी के निवासियों ने श्रमिक कॉलोनी स्थित मानस पार्क में एकत्र होकर धरना दिया। नारेबाजी की गई और प्रदर्शन किया गया। धरना दे रहे कालोनी के निवासियों ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास प्रदान किये जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर 70 वर्ष पूर्व बनाई गई कॉलोनी के निवासियों को उनके आवासों का मालिकाना हक दिए जाने में देरी की जा रही है। श्रमिक कॉलोनी समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिया जाए।
श्री मिश्र ने कहा कि पिछले कई महीने से कॉलोनी के निवासी इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों की मांगे नहीं पूरी हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
समिति के सचिव विनय मिश्र ने धरना दे रहे निवासियों को बताया कि श्रम आयुक्त, कानपुर द्वारा नामित जांच अधिकारी अपर श्रम आयुक्त श्रीमती सौम्या पांडे को समिति की ओर से जवाब भेज दिया गया है।
श्री मिश्र ने श्रम आयुक्त कानपुर से मांग की है कि राजकीय श्रम हितकारी केंद्र में किए गए घोटाले की जांच शीघ्र पूरी करते हुए दोषीजनों को दंडित किया जाए। समिति के सचिव विनय मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को फिर से ज्ञापन-रिमाइंडर भेजने की तैयारी की जा रही है।
धरना प्रदर्शन आंदोलन में सर्वश्री शिव शंकर दीक्षित, अमरचंद शर्मा, शंकर लाल त्रिपाठी, मोहम्मद शाहिद, केदारनाथ उपाध्याय, अजमत हुसैन, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, शिवबरन सिंह, जवाहर सिंह यादव, मोहम्मद खालिद हसन, सुधीर कुमार, प्रभु दयाल यादव, रितेश भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: नमो कब्बड्डी में मिहीपुरवा ब्लॉक बना चैंपियन, फखरपुर को मिला दूसरा स्थान