बरेली: कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद होने के मामले को लेकर शनिवार को भाजपा के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों ने प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस का पुतला फूंका।

पार्टी के तीनों संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, कई विधायक और मेयर डा. उमेश गौतम दोपहर में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। यहां उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस का पुतला दहन किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का वादा यानी भ्रष्टाचार की गारंटी है।

जनप्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर नोटों की गड्डियां गिनने वाले फोटो की तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। विधायक संजीव अग्रवाल, डाॅ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, गुलशन आनंद, सोमपाल शर्मा, अभय चौहान, राहुल साहू, मनोज थपलियाल, राज अग्रवाल, डा प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. विमल भारद्वाज, मुकेश राजपूत, शिव मंगल राठौर, अमन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

पैदल मार्च से सड़क पर बने जाम के हालात
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मार्ग पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया। जनप्रतिनिधियों के पीछे बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के चलते जाम की स्थिति बन गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: फर्जी कागजात तैयार कर जमीन पर किया कब्जा, तीन पर रिपोर्ट

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर