अल्मोड़ा: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीडीहाट में धरना जारी 

अल्मोड़ा: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीडीहाट में धरना जारी 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। रोज की तरह आंदोलनकारी चिल्ड्रन पार्क में एकत्र हुए और नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। 

धरने के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर पिछले 117 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य महकमा उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर अस्पताल भवन तो बना दिया, लेकिन अस्पताल में लंबे समय से सुविधाओं का टोटा बना हुआ है।

अस्पताल होने के बाद भी रोगियों को उपचार के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि एक ओर सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दावे करते नहीं थक रही है।

वहीं दूसरी डीडीहाट का यह सबसे बड़ा अस्पताल सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। धरना सभा में शेर सिंह चुफाल, लक्ष्मण चौहान, गिरधर सिंह बोरा, रवींद्र सिंह बोरा, रवि बोरा, भगवान टम्टा, राजू पानू, पंकज सिंह बोर, राजू बोरा, रवींद्र, जोध सिंह बोरा, शेखर सिंह, राजेंद्र सिंह बोरा, पूरन बोरा आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मथुरा: पुलिस ने अपहरण के फर्जी मामले का किया भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने की ED में पांच विशेष निदेशकों की नियुक्ति
22 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से दिया था त्यागपत्र
UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: कौशल राज शर्मा बने मुख्यमंत्री के सचिव, कई जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट
KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार