मुरादाबाद : महीने भर चली पाठशाला, नियम नहीं पढ़ा सकी पुलिस
औपचारिकता के साथ यातायात माह पूरा, ट्रिपल राइिडंग व बिना हेलमेट के दिखे दोपहिया वाहन चालक
मुरादाबाद, अमृत विचार। 1 नवंबर को यातायात माह का आरंभ हुआ था जिसका समापन 30 नवंबर को पंचायत भवन में किया गया। औपचारिकता के साथ बीते इस पूरे महीने में पुलिस ने खूब पाठशाला लगाई और रैलियां निकाली। चालान कार्रवाई भी की। लेकिन यातायात का पाठ ठीक से नहीं पढ़ा पाई। नतीजा यह हुआ कि सड़क पर यातायात नियमों का खूब मखौल उड़ाता दिखा।
सड़क पर ऑटो खड़ा होने की वजह से महानगर में जाम लगा तो कहीं एक बाइक पर तीन सवार नजर आए। वहीं बाइक चालक मोबाइल पर बात करते हुए भी दिखाई दिए। साथ ही नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी भी मोबाइल में व्यस्त व बिना हेलमेट के वाहन चलते दिखे। इससे पता चलता है कि पूरे यातायात माह में पुलिस ने कितनी मेहनत की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ठंड बढ़ने पर आई रैन बसेरों में इंतजाम सुधारने की याद
