अमरोहाः साइबर ठगों ने दो लोगों के खातों से उड़ाए 1,28,000 लाख
.jpeg)
अमरोहा, हसनपुर, अमृत विचार: साइबर ठगों ने नगर के व्यापारी समेत दो लोगों के बैंक खातों से 1,28,000 की धनराशि उड़ा ली। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पथरी निकालने की दवा ऑनलाइन मंगाई थी। दवा का कोरियर उनके पास आ गया। कुछ देर बाद किसी व्यक्ति ने खुद को दवा कंपनी से बताते हुए फोन कॉल किया।
फोन कॉल डिस्कनेक्ट होते ही प्रशांत के बैंक खाते से 1,00,000 रुपये की धनराशि आहरित हो गई। संदेश आते ही वह कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर, नगर के मोहला मनापुर निवासी सुशील कुमार के मोबाइल पर लिंक आया था। उसने लिंक को ओपन किया तो खाते से 28,000 रुपये की धनराशि कट गई। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है। ठगों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अमरोहाः एसीएमओ ने सील किया निशा नर्सिंग होम