अभी तक टैबलेट न ऑन करने वाले जनपद डीजी की रडार पर, कई जनपदों में कार्रवाई की तैयारी

रविशंकर गुप्ता/ अमृत विचार लखनऊ: यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council in UP) की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। इन टैबलेट को चलाने के लिए सिम और डेटा की भी व्यवस्था विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से कर दी गई है। बावजूद उसके कई जनपदों में अभी तक टैबलेट को ऑन नहीं किया गया है। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने समीक्षा की तो पता चला कि टैबलेट वितरण के बाद से अभी तक एक बार भी इनको ऑन नहीं किया गया।
ऐसे में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई को आदेश जारी किए गये हैं। बता दें कि लखनऊ सहित प्रदेश भर के सरकारी विद्यालयों में सभी प्रकार के रजिस्ट्रर (पंजिकाओं) को का डिजिटाइजेशन अनिवार्य किया गया है। इसी टैबलेट पर शिक्षकों को रियल टाइम में उपस्थिति भी देनी है। लेकिन शिक्षक लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर हीलाहवाली कर रहे हैं।
एक के बाद एक बहाने
वहीं निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि निदेशालय से सभी स्कूलों की मॉनीटरिंग की जा रही है। टैबलेट वितरण के बाद लगातार विरोध किया जा रहा है। इससे कहीं न कहीं शिक्षक अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं। विद्यालयों में सुधार किया जा रहा है इसको लेकर सभी को आगे आगर सपोर्ट करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए समय से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। अधिकारियों ने कहा कि पहले शिक्षक डेटा और सिम की बात कर रहे थे जब कंपोजिट ग्रांट से सिम और डेटा खरीदने की अनुमति दी गई तो आईडी का मुद्दा उठाया जा रहा है। लेकिन अब टैबलेट का वितरण हो चुका है इसका प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।
इन जनपदों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने समीक्षा में पाया कि लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, सीतापुर, श्रावस्ती, देवरिया, बलिया, बांदा, बदायुं, कानपुर देहात सहित 26 जनपद कार्रवाई की जद में हैँ। समीक्षा में पाया गया कि यहां टैबलेट का विरोध भी तेजी से हो रहा है और टैबलेट को अभी तक आन भी नहीं किया गया है। ऐसे में सभी विदालयों के शिक्षकों के नोटिस जारी करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है।
इधर एडी लखनऊ मंडल ने भी की समीक्षा बैठक
लखनऊ मंडल एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी की ओर से भी टैबलेट को लेकर जनपदों की समीक्षा की गई। जिन विदालयों में टैबलेट से उपस्थित नहीं दर्ज होगी वहां कार्रवाई की भी बात उन्होंने कही है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षक और सिम और डेटा खरीदने के लिए विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट का उपयोग करें।

इन रजिस्ट्रर (पंजिका) का डिजिटाइजेशन तत्काल करने का निर्देश
- उपस्थिति पंजिका - attendance register
- - प्रवेश पंजिका - entry register
- - कक्षावार छात्र उपिस्थिति पंजिका - Class wise student
- - एमडीएम पंजिका - MDM Register
- - समेकित निशुल्क समाग्री वितरण पंजिका - Consolidated free content distribution registry
- -स्टाक पंजिका -stock register
- -आय व्यव एवं चेक ईश्यू पंजिका -Income management and check issue register
- - बैठक पंजिका - meeting register
- - निरीक्षण पंजिका - inspection register
- - पत्र व्यवहार पंजिका - correspondence register
- - बाल गणना पंजिका - Child Enumeration Register
- - पुस्तकालय एवं खेल कूद पंजिका - Library and Sports Registe
ये भी पढ़े:- योगी सरकार ने जारी किया हॉलीडे कैलेंडर, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा साल में 122 दिनों का अवकाश, जानिए कैसे