लखनऊ: अवध चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, घटना का CCTV हुआ वायरल

लखनऊ: अवध चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, घटना का CCTV हुआ वायरल

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैफिक पुलिस सड़क पर गिर गया और कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घायल सिपाही का लोकबंधु अस्पताल में इलाज हो रहा है। 

बताया जा रहा कि घटना लखनऊ के अवध चौराहे की है। देर रात करीब 12:30 बजे ट्रैफिक पुलिस अवध चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सिपाही सड़क पर गिर गया और कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

 

इसके बाद चौराहे पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार बरामद करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार रात अवध चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार ड्यूटी कर रहे थे।

इस दौरान अमित बीच चौराहे में खड़े होकर ट्रैफिक संचालन में जुटे थे। तभी वीआईपी मार्ग से अवध चौराहे की ओर विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी और सिपाही अमित को पीछे से टक्कर मारती हुए आलमबाग की ओर चली गई। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से कार के नंबर के जरिये ट्रेस किया गया। साथ ही कृष्णानगर थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि कार विषेश्वर नगर आलमबाग निवासी अभिषेक दास चला रहा था। वह एक कार के शोरूम में सेल्समैन है। कृष्णा नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराया जा रहा है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -विश्व दिव्यांग दिवस : KGMU में बोले प्रो.आशीष कुमार - दिव्यांग भी सामान्य लोगों की तरह कर सकते हैं काम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे