बहराइच: गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चोर ने चुराए 14 मोबाइल, केस दर्ज, हड़कंप

बहराइच: गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चोर ने चुराए 14 मोबाइल, केस दर्ज, हड़कंप

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में स्थित एक मकान में कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें छात्राओं का हॉस्टल भी है। देर रात को अज्ञात चोर छात्राओं के हॉस्टल में घुस गया। चोर ने छात्राओं के 14 मोबाइल चोरी कर ली। सतीश ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से दरगाह थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में जिलानी बिल्डिंग है। इस मकान में सतीश ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाया जाता है। इस समय छात्राओं का जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स संचालित है। 

छात्राएं स्किल डेवलपमेंट सीखने के साथ इसी मकान में निवास करती हैं। 2 दिसंबर की रात 2:00 बजे के आसपास अज्ञात चोर हॉस्टल के द्वितीय तल पर चढ़ गया। इसके बाद उसने छात्राओं के 14 मोबाइल चोरी कर लिए। शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। 

कौशल विकास मिशन के अधिकारियों और संस्थान के पदाधिकारी की ओर से छात्रों पर मुकदमा न लिखवाने का दबाव बनाया गया। लेकिन छात्राओं ने इसका विरोध किया जिस पर सतीश ग्रामोद्योग संस्थान के संचालक सतीश तिवारी की ओर से अज्ञात के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मोबाइल के ईएमआई नंबर मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: 199 विद्यालयों की मान्यता होगी समाप्त, बोर्ड सचिव ने DIOS को जारी की सूची, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष