हल्द्वानी: शराब नहीं, चाय के लिए शिक्षा कर्मी के सीने में घोंपा था चाकू

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा कर्मी के सीने में चाकू घोंपने की वजह बदल गई है। कल तक शराब के लिए चाकू घोंपने की बात कहने वाली शिक्षा कर्मी की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराने से ठीक पहले अपना बयान बदल दिया और पुलिस को दी तहरीर में कहा कि विवाद शराब नहीं बल्कि चाय पीने को लेकर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
काठगोदाम निवासी विक्रम सिंह ओखलढूंगा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और उनकी पत्नी अर्चना शीशमहल में सिस्टर फूड नाम से ढाबा चलाती हैं। ड्यूटी खत्म होने के बाद विक्रम भी पत्नी के काम में हाथ बंटाता है। शुक्रवार को घटना के बाद विक्रम की पत्नी ने अपने बयान में कहा था, देर रात चार लड़के ढाबे में शराब पीने की कोशिश कर रहे थे।
विक्रम के रोकने पर आरोपियों ने ढाबे में रखा चाकू विक्रम के सीने में घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल, विक्रम खतरे से बाहर हैं और उनका एसटीएच में इलाज चल रहा है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घायल की पत्नी ने जो तहरीर दी है उसमें चाय पीने को लेकर विवाद में चाकू मारने की बात कही है। तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।