दर्दनाक: आर्थिक तंगी और ऋणदाताओं के उत्पीड़न से परेशान एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या

दर्दनाक: आर्थिक तंगी और ऋणदाताओं के उत्पीड़न से परेशान एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या

तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर इलाके में आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आर्थिक समस्याओं और ऋणदाताओं के उत्पीड़न को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। 

पुलिस ने रविवार शाम को अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मृतक दंपती गरीब शाब (46) तथा उसकी पत्नी सुमैया (33) सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया। 

पुलिस ने मृतक बच्चों की पहचान हजीरा (14), मो. सुभान (11) तथा मो. मुनीर (9) के रूप में की है, जबकि आरोपियों में मृतक दंपती के अलावा कलंदर, उसकी बेटी सानिया, बेटा शाहबाज, पड़ोसी शबाना और उसकी बेटी शामिल हैं। पुलिस को गरीब शाब द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी मिला है, जिसमें उन्होंने राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर और पुलिस अधिकारियों से उन लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया है, जिसने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। 

शाब ने वीडियो में कहा है कि वह तुमकुरु के शिरा तालुक के लक्केनहल्ली गांव का रहने वाला है तथा अपनी आजीविका के लिए 'कबाब' बेचता था। शाब बेहद गरीबी में जी रहा था और उसने कलंदर समेत कई लोगों से पैसे उधार लिये थे। ऋणदाता कथित तौर पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करते थे। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परमेश्वर ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह मामले की पूरी जांच कराएंगे।

ये भी पढे़ं-महाराष्ट्र: बस पलटने से 15 यात्री घायल, आ रही थी ठाणे से चांदगढ़ 

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें