अंबाला में किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद में रोकी तीन ट्रेनें...एनाउंसमेंट कर यात्रियों को उतारा
गंतव्य तक जाने के लिए लिया दूसरे वाहनों का सहारा, स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार
मुरादाबाद,अमृत विचार। सनेहवाल-अंबाला कैंट रेलखंड में शंभू स्टेशन यार्ड में किसान आंदोलन चल रहा है। जिसका असर मंडल में भी दिखाई दिया। घंटों देरी से चल रहीं तीन ट्रेनों को मुरादाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया। एनाउंसमेंट कर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा भी किया। उन्होंने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे वाहनों का सहारा लिया।
किसान आंदोलन की वजह से अधिकांश ट्रेन देरी से चल रही हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 14 घंटा, अमृतसर विशेष गाड़ी 12 घंटा और जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 18 घंटे देरी से चलीं। जिससे इन ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया। ट्रेन रोके जाने से ठंड में यात्री परेशान रहे। कुछ यात्रियों ने स्टेशन पर नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया।
यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य तक जाना पड़ा। बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन के इंतजार में लोग स्टेशन पर ही बैठे रहे। कानपुर से वैष्णों देवी की यात्रा करने जा रहे प्रशांत और विशाल ने बताया कि वह माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन ट्रेन ज्यादा लेट हो गई तो मुरादाबाद ही उतर गए। अब वह किसी दूसरी ट्रेन से लखनऊ वापस जाएंगे। जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस को बदले मार्ग सानेवाल चंड़ीगढ़ अंबाला कैंट मार्ग से चलाया गया।
इसके अलावा गंगा सतलुज एक्सप्रेस को सहारनपुर तक चलाया गया। इसके अलावा जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, फिरोजपुर छावनी विशेष ट्रेन को मुरादाबाद तक, सरयू यमुना एक्सप्रेस को सहारनपुर तक, फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन को रुड़की, जनसेवा एक्सप्रेस और अमृतसर विशेष ट्रेन को मुरादाबाद तक और अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस को सहारनपुर तक चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को 4:40 पर आंदोलन समाप्त हो गया। जिससे गाड़ियों का संचालन अपने निर्धारित मार्ग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04645, 12469, 12238, 14649, 04651, 04652 और गाड़ी संख्या 15212 को रिस्टोर कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को मुरादाबाद रोका गया, उनके यात्रियों को टिकट का पैसा वापस कराया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दूसरे दिन पहुंची पटना-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस, ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्री परेशान
