रायबरेली: मलकेगांव पटाखा विस्फोट में घायल तीसरे बच्चे की भी मौत, ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

रायबरेली: मलकेगांव पटाखा विस्फोट में घायल तीसरे बच्चे की भी मौत, ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

सरेनी, रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के मलकेगांव में हुए पटाखों में विस्फोट से तीसरे बच्चे की भी गुरुवार की सुबह ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। दो बच्चों की मौत पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। 

थाना क्षेत्र के मलकेगांव की रहने वाली नसरीन पत्नी कलाम मोहम्मद की पटाखा फैक्ट्री में दिवाली के लिए पटाखा बनाए जाते हैं। बीती 10 नवंबर को नसरीन बानो ने गांव के सौरभ, मनीष कुमार, गोविंद उम्र 10 वर्ष पुत्र भैया लाल को पैसों व पटाखा देने का लालच देकर पटाखा बनवाने के लिए बुला लिया। तीनों बच्चों ने पटाखा बनाना शुरू किया। इसी बीच कलाम मोहम्मद की बेटी सजा उम्र 8 वर्ष भी पटाखा बनाने लगी, तभी विस्फोट हो गया।

इससे चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। तीन बच्चों को पुलिस ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बीती 17 नवंबर को मनीष कुमार व सौरव की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। गोविंदा का इलाज चल रहा था। लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गोविंदा की भी सांसे थम गई।

इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। उसके शव की घर पहुंचने की उम्मीद है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जा रहा है। देर रात तक शव पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली पुलिस में बड़ा उलटफेर, एसपी ने एक साथ 16 थानों के 68 उपनिरीक्षक और दो आरक्षी बदले

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा