अल्मोड़ा: अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे डाक सेवक

अल्मोड़ा: अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे डाक सेवक

अल्मोड़ा , अमृत विचार। कमलेश चंद्र कमेटी की सकारात्मक सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्यों ने बारह दिसंबर से अनिश्चिज कालीन हड़ताल पर जाने की मन बना लिया है।

ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय सचिव चरण सिंह ने बताया है कि ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य मानदेय बढ़ाने के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण अब वह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मंडली सचिव ने बताया कि अब मजबूर होकर ग्रामीण डाक सेवकों ने बारह दिसंबर से अनिश्चिज कालीन हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।