संभल: 56 में सिर्फ दो शिकायतों का समाधान, जिलाधिकारी और एसपी ने सुंनीं शिकायतें
राजस्व विभाग की सर्वाधिक 31 शिकायतें दर्ज
संभल, अमृत विचार। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी उमड़े। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की फरियाद सुनी। इसमें 56 शिकायतें दर्ज हुईं। मौके पर राजस्व विभाग की सिर्फ दो शिकायतों का समाधान हुआ।
नई तहसील सभागार में डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें शुरुआत से ही फरियादियों की संख्या ज्यादा रही। लोग शिकायती पत्र लेकर डीएम और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत से गुहार लगाते नजर आए। आला अधिकारियों ने भी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लिया। कई मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोपहर तक सभागार में फरियादी अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते रहे।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 31, पुलिस विभाग की 10, विकास विभाग की तीन, शिक्षा विभाग की एक, अन्य विभागों की 11 शिकायतें दर्ज हुईं। राजस्व विभाग की दो शिकायतों का मौके पर समाधान कराया गया। शेष शिकायतें अधिकारियों को सौंपते हुए शासन की मंशा अनुरूप समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीडीओ कमलेश सचान, सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, सीओ संभल जितेंद्र सरगम, सीओ असमोली संतोष कुमार आदि अधिकारी रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: भैंसिया रफतपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त किया, पंडित नगला में सील लगाई