मुरादाबाद: भैंसिया रफतपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त किया, पंडित नगला में सील लगाई
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। भैंसिया रफतपुर रोड पर चार बीघा में किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया। जबकि पंडित नगला में टीम ने अवैध निर्माण कर बने भवन को सील कर दिया।
प्राधिकरण के अवर अभियंता सागर गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ग्राम भैंसिया रफतपुर रोड पर पहुंची। यहां सुशील अरोरा द्वारा लगभग 4 बीघा भूमि में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। इसमें उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम के अन्तर्गत वाद में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित था।
इसी क्रम में टीम ने पंडित नगला शाहिदाबाद रोड पर हाजी रहीश, यूसुफ, नाजिम, अजहर और शरीफ द्वारा किए गए अवैध निर्माण कर बने भवन को मुकदमे में पारित आदेश के क्रम में सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता तेजवीर सिंह और प्रवर्तन टीम के कर्मचारियों के साथ कटघर थाना की पुलिस बल मौजूद रही।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने जन सामान्य से अपील की कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य न करें। ऐसा मिलने पर प्राधिकरण इसे ध्वस्त करा सकता है। कई स्थानों पर अनियोजित रूप से अवैध तरीके से भूखंड की बिक्री की जा रही है। इस पर किए निर्माण को भी अवैध माना जाएगा और प्राधिकरण ऐसे निर्माणों को चिह्नित कर नियमानुसार ध्वस्त करा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी निर्माणकर्ता की होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी भवन और भूखंड खरीदने से पहले उसके वैधता की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, जान लें ये छठ पूजा के नियम