अमरोहा: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल की वैन, 10 बच्चे चोटिल

सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में हुआ हादसा, सूचना पर स्कूल प्रशासन एवं परिजन मौके पर पहुंचे

अमरोहा: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल की वैन, 10 बच्चे चोटिल

हसनपुर (अमरोहा) अमृत विचार। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सूखे तालाब में पलट गई। हादसे में 10 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर विद्यालय स्टाफ एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों को दूसरे वाहनों से घर भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

गांव ईसापुर शर्की निवासी सुनील कुमार हसनपुर के सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी की वैन चलाता है। शनिवार को छुट्टी के बाद वह बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। गांव नूरपुर खुर्द से मोहम्मदपुर बंगर के पास रास्ता संकरा है। रास्ते पर पड़ी ताजा मिट्टी में फिसलने की वजह से वैन नियंत्रित होकर सूखे तालाब की ओर पलट गई। स्कूल वैन पलटने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को वैन से निकाला। चालक ने स्कूल स्टाफ को हादसे की सूचना दी।

 जानकारी मिलते ही स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। इस हादसे में नूरपुर निवासी शिवम, कक्षा तीन की छात्रा कनक, कक्षा दो का छात्र अंश, प्रिंस सैनी, अवनी, आयुष, अंजलि, कुशल, तृक्षा, अर्श समेत 10 बच्चे घायल हो गए। स्कूल के स्टाफ ने निजी चिकित्सक से उपचार कराने के बाद बच्चों को घर भेज दिया। हालांकि ग्रामीण एक खेत मालिक पर रास्ता छोटा करने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेत स्वामी ने रास्ते को काटकर अपने खेत में मिला लिया है। सैदनगली के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

सड़क हादसे में घायल किसान की मौत
अमरोहा। दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल किसान ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव गफ्फारपुर निवासी किसान हरवीर सिंह 16 नवंबर की दोपहर नौगावां थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर गए थे। घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में हरवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारे के बाद कार मौके पर ही पलट गई थी। उसका चालक मौके से फरार हो गया थ। घायल हरवीर सिंह को परिजन बेहतर उपचार के लिए मेरठ ले गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। तलाशी में पुलिस को कार से प्रेस का कार्ड मिला है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami : विश्व कप फाइनल से पहले योगी सरकार का मोहम्‍मद शमी को तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम

ताजा समाचार

Janta Darshan: जनता दरबार में सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- समस्या का कराए पूर्ण समाधान 
बदायूं: ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में अनुग्राम मेसी और 12वीं में अन्वेषण ने किया टॉप
बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस