मुरादाबाद : अमृत सरोवर योजना में जिला पंचायत की चाल सुस्त, डीएम का काम में तेजी लाने का आदेश भी बेअसर

मुरादाबाद : अमृत सरोवर योजना में जिला पंचायत की चाल सुस्त, डीएम का काम में तेजी लाने का आदेश भी बेअसर

नेवाड़ खास में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते जिला पंचायत के अधिकारी। 

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना में भी जिला पंचायत की चाल सुस्त है। एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी छह में से दो अमृत सरोवर का कार्य अधर में है। जबकि इस पर मुख्यमंत्री की सीधे नजर रहती है।

75 लाख रुपये की लागत से चयनित छह तालाबों का जीर्णोद्धार कर जिला पंचायत उसको अमृत सरोवर बनाने में जुटा। लेकिन, अभी भी छह में से चार अमृत सरोवर का कार्य ही पूरा हो पाया। दो पर कच्छप गति से काम चल रहा है। जिन चार अमृत सरोवर का काम पूरा हुआ है उसमें नूरपुर बस्तौर, महेंद्री, भुजपुर मान और बिलारी ब्लॉक के रामपुर गंग का अमृत सरोवर शामिल है। 

जबकि नेवाड़ खास और शक्तिखेड़ा में काम अधर में है। ठेकेदार की लापरवाही के साथ जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा इसकी सख्ती से निगरानी न करना भी काम की सुस्ती की वजह बन रही है। इससे जिला पंचायत सदस्यों में भी नाराजगी है कि उनके क्षेत्र में चयनित अमृत सरोवर के कार्य में गंभीरता नहीं दिख रही है।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. श्याम बहादुर शर्मा का कहना है कि छह में से चार अमृत सरोवर का काम पूरा हो गया है। शेष दो का काम भी जल्द पूरा कराएंगे। जिला पंचायत के क्षेत्र में आने वाले अन्य तालाबों का भी जीर्णोद्धार कर उसको उपयोग लायक बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: महानगर में छठ पूजा की तैयारियां शुरू, घाटों की सफाई में जुटे आयोजक