कर्नाटक : उडुपी में आठ नावें आग लगने से जल कर नष्ट
कर्नाटक : उडुपी में नाव में लगी आग मंगलुरु, 13 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में उडुपी जिले के गंगोली में नदी के तट पर खड़ी मछली पकड़ने वाली आठ नौकाएं सोमवार को सुबह भीषण आग में जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें - दुनिया की सबसे अमीर महिला लेखक जिसने रईसी में अडानी और अंबानी को छोड़ दिया पीछे, जानिए कौन हैं वो...
उन्होंने बताया कि आग पहले एक नाव में लगी और देखते ही देखते यह पास में खड़ी अन्य नावों तक फैल गई। सूत्रों ने बताया कि कुंदापुर और बिंदूर से पहुंचे अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि तट रक्षक कर्मियों और पुलिस ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। सूत्रों ने बताया कि आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
