गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल से टूटा संपर्क, WHO ने जताई गंभीर चिंता
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा अस्पताल में अपने संपर्कों के साथ संपर्क खो दिया है। ऐसी रिपोर्ट है कि यह अस्पताल इज़रायल के हमलों का सामना कर रहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने रविवार को यह जानकारी दी।
घेब्रेयसस ने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “गाजा के अल-शिफा अस्पताल में बार-बार हमलों का सामना करने की भयावह रिपोर्टों के बीच, डब्ल्यूएचओ ने अपने केंद्र बिंदु से संपर्क खो दिया है। ऐसी खबरें हैं कि अस्पताल से भागने वालों में से कुछ को गोली मार दी गई है, घायल कर दिया गया है, या मार दिया गया है।”
उन्होंने कहा, नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, यह सुविधा टैंकों से घिरी हुई थी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक बार फिर युद्धविराम और नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया। डॉक्टरों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि शुक्रवार को अस्पताल पर इजरायली सेना ने हमला किया था। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने अल-शिफा को घेरा या निशाना नहीं बनाया, लेकिन पुष्टि की कि अस्पताल के आसपास आईडीएफ और हमास के बीच झड़पें हुईं, साथ ही कहा कि लोगों को पूर्व की ओर अल-शिफा से सुरक्षित बाहर निकलने की गारंटी दी गई थी।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा से इजरायल के खिलाफ एक आश्चर्यजनक हमला किया, जिसमें पड़ोसी इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया गया। इज़रायल ने मिसाइल हमलों के साथ जवाबी कार्रवाई की और गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी की, जहां 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं। इज़रायल ने 27 अक्टूबर को हमास को खत्म करने और बंधकों को छुड़ाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा में बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की।
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: समुद्र के किनारे एन्जॉय कर रहे थे लोग, अचानक आई खतरनाक लहर, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
