'ये मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना, कोई...', विधानसभा में जीतन राम मांझी पर भड़के CM नीतीश कुमार
पटना। पटना। बिहार विधानसभा में गुरुवार को जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी राय रखी, जिस पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। आग बबूला होकर उन्होंने जीतन राम मांझी को जमकर सुनाया। नीतीश कुमार ने यह तक कह दिया कि मांझी उनकी (नीतीश) की मूर्खता से सीएम बने।
दरअसल, जीतनराम मांझी ने कहा कि इस गणना पर हमको विश्वास नहीं है, ठीक से हुआ ही नहीं है। 10 साल में इसकी समीक्षा की बात कही गयी थी, क्या बिहार सरकार ने कभी इसकी समीक्षा की है? अब तक 16 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए था लेकिनअभी तक सिर्फ 3 प्रतिशत है। मांझी ने कहा कि आरक्षण बढ़ा दिए ठीक है, लेकिन धरातल पर क्या है।
इसके बाद इस बीच नीतीश अचानक भड़क गए और फिर कहने लगे- 'मेरी मूर्खता से सीएम बना ये.. कोई ज्ञान है इसको'। नीतीश ने फिर गुस्से में जीतनराम मांझी की तरफ देखकर कहा-ये गवर्नर बनना चाहता है, पहले भी आपलोगों के पीछे घूमता था, बनवा दीजिये गवर्नर। इस बीच मंत्री संजय झा और विजय चौधरी नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश करते दिखे, लेकिन नीतीश गुस्से का गुस्सा थम नहीं रहा था और वे बोले जा रहे थे। इन लोगों के साथ रहो और एक्सपोज्ड हो जाओ।
ये भी पढ़ें- बिहार विस ने एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाकर 65 फीसदी करने को दी मंजूरी