रुद्रपुर: इंटरार्क श्रमिकों ने दी एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल की चेतावनी

रुद्रपुर: इंटरार्क श्रमिकों ने दी एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल की चेतावनी

रुद्रपुर, अमृत विचार। श्रम न्यायालय काशीपुर के आदेश का पालन कराकर जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुए समझौते को लागू कराने की मांग को लेकर इंटरार्क श्रमिकों ने परिवार की महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। श्रमिकों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर 26 नवंबर को आंबेडकर पार्क से डीएम आवास तक पद यात्रा निकालेंगे और फिर एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

बुधवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह को सौंपे ज्ञापन में श्रमिकों ने कहा कि 15 दिसंबर 2022 को एडीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी ने कंपनी के प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के मध्य त्रिपक्षीय समझौता कराया था। जिसे लागू कराने की मांग को लेकर इंटरार्क कंपनी के श्रमिक और उनके परिवारों की महिलाएं विगत लंबे समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों की महिलाएं इस मांग को लेकर चार अक्टूबर को भी डीएम से मिल चुकी हैं। बावजूद उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। अब श्रमिक परिवार के साथ सामूहिक रूप से भूख हड़ताल करने को मजबूर हैं। इस अवसर पर हेमा, शोभा, संगीता, जोतना साहू, नीलम, गुड़िया देवी, विमला देवी, उर्मिला, राम बच्चन, वीरेंद्र कुमार, संजय प्रजापति, उदय सिंह, संजय सिंह, विशाल पटेल, भूपेंद्र पटेल, देवेंद्र पटेल, मंगल सिंह, वीर सिंह, वासुदेव, पान मोहम्मद, किशन गिरी आदि मौजूद रहे।