Vacancy :बनारस लोकोमोटिव में 10th पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी, जानिए Details

अगर आप गवर्नमेंट जॉब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बनारस लोकोमोटिव में कई पोस्ट पर वैकेंसी निकली हैं। जो कैंडिडेट इन पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
आप अगर 10th पास हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, बीएलडब्ल्यू ने कई अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जो कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह बीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट blw.Indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वैकेंसी के जरिए संगठन में 374 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर तक है और डाक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, 2023 तक है। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
ITI सीटें : 300 पद
नॉन ITI सीटें : 74 पद
क्वालिफिकेशन
नॉन ITI के लिए : इन कैंडिडेट्स को न्यूनतम 50% मार्क के साथ 10वीं कक्षा के एग्जाम या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार को नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से पहले निर्धारित योग्यता पास करनी चाहिए।
आईटीआई के लिए : कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई भी पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
नॉन ITI पास के लिए आयु सीमा 15 से 22 वर्ष के बीच है और आईटीआई पास के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच है।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन हर इकाई में मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जो मैट्रिक परीक्षा में नंबरों के प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाएगा।