अमरोहा: विद्युत पोल खड़ा करते समय उतरा करंट एक मजदूर की मौत, दूसरा झुलसा

अमरोहा, अमृत विचार। बिना शटडाउन लिए मजदूर बिजली का पोल लगाने लगे। इस दौरान खम्बे में हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया। इसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और दूसरा झुलस गया है। ठेकेदारों को मौके पर बुलाने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच नोकझोंक होने से हंगामा हो गया। करीब घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के भाई की ओर से तहरीर दी गई है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शब्दलपुर शुमाली में गुरुवार को विद्युत विभाग का ठेकेदार बिजली का नया पोल लगा रहा था। मजदूर पोल लगाने में जुटे थे। इस बीच ठेकेदार ने आपूर्ति बंद नहीं कराई। परिणामस्वरूप खंभा लगाते समय अचानक उससे हाई टेंशन लाइन टकरा गई और खंभे में करंट उतर आया। इससे मजदूर सुरेंद्र सिंह (35) निवासी ग्राम तसिया की मिलक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर पंकज बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद ठेकेदार सत्येंद्र निवासी ग्राम नूरपुर व रविंदर ग्राम तसिया मौके से फरार हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों के परिजन ग्रामीणों के साथ रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गये और हंगामा करते हुए पुलिस से नोकझोंक करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों ठेकेदारों को मौके पर बुलाया जाये।
उसके बाद ही आगे की बातचीत हो पायेगी। इस दौरान आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के प्रधान भी मौके पर पहुंच गये। मृतक मजदूर अपने पीछे दो बच्चों व पत्नी राखी को रोता बिलखता छोड़ गया है। घंटों तक हंगामे एवं नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Caffeine-Free Coffee : कैसे बनती है और क्या वाकई कैफीन-मुक्त होती है?