MP विधानसभा चुनाव: संवीक्षा में 20 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त
मुरैना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से 20 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने के कारण निरस्त कर दिये गये। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 6 विधानसभा क्षेत्र से 82 अभ्यर्थी शेष बचे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें - आप का दावा- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की योजना, विपक्ष के शीर्ष नेताओं को निशाना बना रही भाजपा
संवीक्षा में सबलगढ़ से 2, जौरा से 2, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 7 और अम्बाह से 4 नाम-निर्देशन पत्र निरस्त किये। आधिकारिक जानकारी के अनुसार विधिमान्य नाम-निर्देशन पत्रों में सबलगढ़ से 11, जौरा से 16, सुमावली से 9, मुरैना से 19, दिमनी से 14 और अम्बाह से 13 अभ्यर्थी शेष हैं। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम स्थिति गुरुवार 2 नबम्बर को नाम वापसी की अंतिम समय-सीमा समाप्त होने के बाद सामने आ सकेगी।
इस दिन दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें - मराठा आरक्षण आंदोलन : छत्रपति संभाजीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों में इंटरनेट बंद