खटीमा: पचौरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे शव बरामद

खटीमा: पचौरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे शव बरामद

खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने चकरपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे से एक अज्ञात शव बरामद किया है। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकार वीर सिंह ने भी मौके पर पहुंच मौका मुयायना किया और लोगों से जानकारी ली।
 
पचौरिया गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास रविवार देर शाम ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिस पर चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर सीओ वीर सिंह और एसएसआई अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और शिनाख्त का प्रयास कराया। सीओ सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक की तीन से गिरकर मौत हुई है।
 
मौत कराकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा जब शिनाख्त नहीं की गई तो पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं आसपास के थाने व चौकियों को सूचना दे दी गई है ताकि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके।