बाजपुर: पारिवारिक विवाद के बाद पड़ोसी को पीटा

बाजपुर: पारिवारिक विवाद के बाद पड़ोसी को पीटा

बाजपुर, अमृत विचार। चार दिन पहले भाइयों के बीच उपजे पारिवारिक विवाद के बाद पहुंचे पड़ोसी से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से नामजद पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम सीता कालोनी निवासी कल्याण सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को उसका अपने भाई व उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हो रहा था। इसके चलते भाई की पत्नी पड़ोस मे रहने वाले मोहन सिंह दिवाकर के घर पहुंच गई।

आरोप है कि कुछ देर बाद मोहन व उसके दोनों बेटों सोनीप्रीत एवं मनीष तथा विशाल द्वारा लाठी-डंडों, धारदार हथियारों के साथ घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें कल्याण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पर परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।

घायल को पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पायल पत्नी अमन ने तहरीर देकर अपने कल्लू उर्फ कल्याण सिंह पर घर में घुसकर गाली-गलौच व मारपीट करने तथा कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।

वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर में नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बुधवार को दोपहर के समय घायलावस्था में कोतवाली पहुंचे कल्याण सिंह ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी पर उससे पूछताछ के दौरान अभद्रता करने तथा थप्पड़ मारने का मौखिक आरोप लगाया है।

उसने उच्चाधिकारियों से भी मामले की शिकायत करने की बात कही है। कहा कि जिस व्यक्ति से उसका झगड़ा हुआ है वह राजनीति में अच्छी पहुंच रखता है। ऐसे में उसे लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं उसके दबाव में काम कर रही है।


22 अक्टूबर को ग्राम सीता कालोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है और सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी द्वारा इस मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचक ने शिकायतकर्ता को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया होगा। थप्पड़ मारने जैसी किसी बात की जानकारी अभी संज्ञान में नहीं है और न ही इस तरह की कोई शिकायत सामने आई है, यदि लिखित तहरीर प्राप्त होती है तो जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बाजपुर।