हमीरपुर : चाचा पर रिश्ते की भतीजी से छेड़छाड़ करने का आरोप, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

राठ /हमीरपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रिश्ते में लगने वाली पारिवारिक भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती के विरोध करने पर उसे धमकी दे डाली। आरोपी पिछले कई दिनों से कक्षा नौ में पढ़ रही 14 वर्षीय छात्रा को विद्यालय जाते समय रास्ते में रोककर उसे परेशान करता था। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक गांव निवासी ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री राठ कस्बे के एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। बताया पुत्री प्रतिदिन गांव से राठ के स्कूल में पढ़ने के लिए आती है। गांव का एक युवक जो कि उसकी पुत्री का रिश्ते में पारिवारिक चाचा है, बीते कई दिनों से पुत्री को रास्ते में रोककर अश्लील टिप्पणी कर परेशान कर रहा है। बताया अभी हाल में ही उसकी पुत्री अपने दादा के घर से वापस अपने घर आ रही थी। तभी आरोपी चाचा ने पुत्री को रोक लिया। उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। जब विरोध किया तो आरोपी उसकी पुत्री का हाथ पड़कर उसे घसीटने लगा। शोर मचाने पर आरोपी युवक पुत्री को जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ। कोतवाली पुलिस ने बताया आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी