रामपुर : आयकर विभाग की टीम जौहर यूनिवर्सिटी से साथ ले गई महत्वपूर्ण अभिलेख
जौहर यूनिवर्सिटी की इमारतों की लागत का होगा आंकलन, गुरुवार देर रात रवाना हुई टीम, आयकर विभाग और केंद्रीय पीडब्ल्यूडी की टीम ने दो दिन की जांच पड़ताल
रामपुर, अमृत विचार। आजम परिवार को सजा के बाद आयकर विभाग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने जौहर विवि में छापा मारा था। टीम दो दिन तक जांच पड़ताल करती रही। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने कई अभिलेखों को स्कैन किया। साथ ही इमारतों की माप की।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र भेजकर पूर्व मंत्री आजम खां की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग की थी। शहर विधायक ने अपने पत्र में कहा था कि यूनिवर्सिटी के लिए 3000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया है जिसकी जांच की जाए। आयकर विभाग आजम खां की नामी और बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटा है।
बुधवार की सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को अपना परिचय दिया था। यूनिवर्सिटी में दो दिन तक रुकने के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी में खड़ी इमारतों की नापतौल की। जबकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी में रखे अभिलेखों की जांच-पड़ताल की और कुछ अभिलेखों को स्कैन किया।
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के अधिकारी पूर्व मंत्री आजम खां और जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों की नामी और बेनामी संपत्ति की जांच में जुटी हुई है। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि टीम कुछ अभिलेखों को स्कैन कर अपने साथ ले गई है।
13 सितंबर को भी यूनिवर्सिटी पहुंची थी आयकर विभाग की टीम
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में 13 सितंबर को भी आयकर विभाग की टीम पहुंची थी और तमाम अभिलेखों की जांच पड़ताल की थी। जांच पड़ताल में यूनिवर्सिटी के बहीखातों में इमारतों के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये लागत दर्शायी गई है। यह देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों का माथा ठनक गया था
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा हो सकती कोर्ट में पेश
