हल्द्वानी: रिटायर दरोगा के घर का ताला तोड़ने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवानिवृत्त दरोगा के घर का ताला तोड़ने वाले शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुखानी पुलिस ने तीन शातिर चोरों की चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बीती 29 अक्टूबर को चोरों ने उदयलालपुर आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा निवासी बसंत कुमार पुत्र स्व. हर स्वरुप के घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवर और नगदी पार कर दी थी।
सेवानिवृत्त दरोगा बसंत घटना से पहले पत्नी के साथ नंदा देवी मेला देखने के लिए नैनीताल गए थे। घटना की विवेचना एसआई प्रीती को दी गई थी। चोरों को पकड़ने के लिए करीब 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद चेकिंग के दौरान बीती 9 अक्टूबर को 3 व्यक्तियों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे से चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि शातिर चोर दिन में बंद घरों की रेकी करते है और रात में ताले तोड़कर सोना-चांदी और नगदी चोरी करते थे। जेवर को ये बेच देते और रुपयों को आपस में बांटकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे।
शातिर चोरों में जीतपुर नेगी देवलचौड़ निवासी उज्जवल पुत्र नारायण परगाई, देवलचौड़ निवासी सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर व विजेंद्र कुमार उर्फ कन्नू पुत्र अशोक दिवाकर निवासी हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर व हाल निवासी राजपुरा हैं। पुलिस टीम में मुखानी थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा, एसआई अनिल कुमार, एसआई प्रीती, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, एसआई रविंद्र राणा, हे.कां.त्रिलोक सिंह, इसरार नवी, कां.रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी व भानु प्रताप थे।