रुद्रपुर: आरएफसी से वार्ता के बाद राइस मिलर्स धान खरीदने को हुए तैयार

रुद्रपुर: आरएफसी से वार्ता के बाद राइस मिलर्स धान खरीदने को हुए तैयार

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन ने धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी के साथ 11 अक्टूबर की बैठक को समाप्त कर धान खरीदने की हामी भर दी है। साथ ही आरएफसी को पत्र सौंपकर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाते हुए 9 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर करने की मांग की है।

एसोसिएशन के धान खरीदने को तैयार होने से खाद्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं इस संबंध में पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी आरएफसी बीएल फिरमाल को सौंपा है।

यहां बता दें कि विगत दिन अमृत विचार अखबार में 'राइस मिलर्स ने धान खरीदने से किया इनकार' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन के साथ ही खाद्य विभाग हरकत में आया और राइस मिलर्स की मांगों पर सहमति व्यक्त करने को राजी हो गया।

वहीं रविवार को राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 9 अक्टूबर को भारत सरकार की आयोजित बैठक और 10 अक्टूबर को भारत सरकार के खाद्य मंत्री से वार्ता के बाद 11 अक्टूबर को जिलाधिकारी के साथ धान खरीद के लिए अंतिम बैठक करने का निर्णय लिया था।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अब आपसी सहमति के बाद बैठक को समाप्त करते हुए धान खरीदने की घोषणा कर दी है। यहां बता दें कि विगत दिवस एसोसिएशन ने फोर्टिफाइड चावल मूल्य भुगतान के मामले का निस्तारण नहीं होने तक धान खरीद नहीं करने का ऐलान किया था। उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पीडी अग्रवाल ने बताया कि विगत दिवस खाद्य आयुक्त के साथ देहरादून में आयोजित बैठक में उनकी अधिकांश मांगों को मान लिया गया है।

साथ ही उनका बकाया भुगतान कर दिया गया है। भविष्य में तुरंत भुगतान के बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली है। वहीं डिप्टी आरएमओ कुमाऊं अशोक कुमार ने बताया कि राइस मिलर्स की हड़ताल खत्म होने के बाद अब उनके पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।