बरेली: एक दिन में काटे 296 कनेक्शन, 2.25 करोड़ रुपये की हुई वसूली 

बिजली विभाग ने शनिवार को की सख्त कार्रवाई

बरेली: एक दिन में काटे 296 कनेक्शन, 2.25 करोड़ रुपये की हुई वसूली 

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग ने शनिवार को बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। पांच हजार से अधिक का बकाया वाले बिजली उपभोक्ताओं को सुबह ही फोन कर शाम तक बिजली का बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। इस दौरान अधिकांश उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिए, जिससे 2.25 करोड़ रुपये की वसूली हुई। वहीं दूसरी तरफ बिल जमा नहीं करने वाले 296 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गये। इस दौरान चार लोग बिजली चोरी करते भी पकड़े गए।

अधिकारियों के मुताबिक प्रथम डिवीजन में 52 कनेक्शन काटे और 10 लाख रुपये के बिल जमा हुए। द्वितीय डिविजन में 72 कनेक्शन काटे और 13 लाख का बकाया जमा, तृतीय डिविजन में 110 कनेक्शन कटे और 60 लाख की वसूली हुई। चौथे डिविजन में 62 कनेक्शन काटे और 8 लाख की वसूली की गई। 

एसडीओ सिविल लाइंस विजय कनौजिया, एसडीओ सुभाष नगर आरजे वर्मा, एसडीओ शाहदाना गौरव शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया। इसके अलावा माधोबाड़ी, कटरा चांद खा, काजीटोला, रबड़ी टोला, कटिकुइंया, सूफीटोला, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर आदि इलाकों में अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि बकाया जमा करने के लिए अब लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रविवार को बिजली लाइनों के डिस्मेंटलिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते उपखंड पंचम शाहदाना के 11 केवी पोषक फीडर सिंधु नगर पर सुबह आठ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे खुर्रम गौटिया, राम वाटिका, शाहजहांपुर रोड, मालियों की पुलिया, सिंधु नगर फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित होंगे।

इसके अलावा रविवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक हरुनगला एवं महानगर बिजली उपकेंद्र की 33 केवी लाइनों पर अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जिसके चलते हरुनगला विद्युत उपकेंद्र को पोषित होने वाले क्षेत्र पवन विहार, फाइक, संजय नगर, हरुनगला एवं महानगर क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी