गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय

गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय

गोंडा, अमृत विचार। जिले में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग को लेकर छात्र पंचायत शनिवार को लखनऊ पहुंच गयी। आंदोलन के 31वें दिन छात्र पंचायत संयोजक शिवम पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को एमिटी, बीबीडी व लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग उठाई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत सह मंत्री शिवम पांडे पिछले एक महीने से जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आंदोलनरत हैं। शिवम छात्र पंचायत का गठन कर जिले भर के स्कूल में जा जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रहे हैं और विश्वविद्यालय की मांग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब तक हजारों छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग कर चुके हैं। शुक्रवार को उन्होने दर्जनों युवाओं के साथ जिले की कलेक्टर नेहा शर्मा के पैर पकड़कर जिले मे विश्वविद्यालय बनवाने की मांग की थी और उन्हे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। शनिवार को शिवम अपनी छात्र पंचायत लेकर लखनऊ पहुंच गए। लखनऊ में एमिटी, बीबीडी और लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले गोंडा के छात्रों को एकजुट कर विश्वविद्यालय स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन में सहयोग मांगा।

शिवम पांडेय के साथ दर्जनों छात्र छात्राओं ने "वी वांट यूनिवर्सिटी गोंडा" के पोस्टर के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग दोहरायी। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि वह लगातार युवाओं और छात्र छात्राओं को जागरुक कर रहे हैं।‌ इसी क्रम मैं उन्होने शनिवार को लखनऊ के विभिन्न  विश्वविद्यालयों में पढाई कर रहे गोंडा जिले के छात्र छात्राओं को एकजुट किया और गोंडा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर उनसे मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखवाया। लखनऊ में पढ़ाई कर रहे छात्र आदर्श तिवारी आजाद ने कहा कि हमें घर परिवार छोड़ के काफ़ी पैसे ख़र्च करके यहाँ पढ़ाई करनी पड़ रही है, लेकिन यह अन्य बच्चों के साथ न हो इसलिए गोंडा में विश्वविद्यालय का निर्माण जरूरी है। आगामी 16 अक्टूबर को छत्र पंचायत के माध्यम से होने जा रहे।

कार्यक्रम में लखनऊ के छात्र भी शामिल होंगे और अपने जिले में यूनिवर्सिटी के निर्माण की लड़ाई को जारी रखेंगे। एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा शिवानी पाठक ने बताया की  गोंडा में कोई यूनिवर्सिटी न होने के कारण उसे एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ करना पड़ रहा है।‌जिसकी प्रति सेमेस्टर फीस लाखों रुपये हैं,  लेकिन गोंडा के सभी लोग इतने सक्षम नहीं है कि लाखों रुपया फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाई करा सके। इसलिए यह लड़ाई उन तमाम लड़कियों के लिए है जो बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकती हैं। उनके लिए हमें गोंडा में विश्वविद्यालय की आवश्यकता है। इसके लिए हम सभी लड़ाई लड़ेंगे।  इस अवसर पर अविनाश त्रिपाठी, सुमित पांडेय, हिमांशु तिवारी, अमन कुमार ,शिवम सिंह, सूरज गुप्ता आदि लोग उस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अमेठी : ग्राम प्रधान से अवैध वसूली को लेकर यूट्यूबर पर मुकदमा हुआ दर्ज

ताजा समाचार

Etawah News | Happy Republic Day 2025 | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। Abhishek Tirpathi Etawah
Bareilly News: बरेली में Police चौकी में BJP नेता को दरोगा के बेटे ने बेल्ट से पीटा, आंख फोड़ी
76th Republic Day: भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस, कहा- संविधान से ऊपर कोई राजा नहीं...
बहराइच: श्रमिक की धारदार हथियार से गोदकर नृशंस हत्या, बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम
कानपुर के GT रोड में युवकों ने किया हुड़दंग: बाइकों में खड़े होकर की हूटिंग, पब्लिक परेशान, चंद कदम की दूरी पर थाना और चौकी, पुलिस को भनक नहीं...VIDEO
Republic Day 2025: 76 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया महाकुम्भ, 70 साल मुन्नी देवी ने फहराया तिरंगा