बरेली: एसएसपी कार्यालय में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को एसपी ट्रैफिक ने कराया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका आरोपी एसएसपी कार्यालय में खुलेआम घूम रहा था। जिसका पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोल रखी थी। आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। इसी बीच एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे एसपी सिटी राममोहन सिंह को भनक लगी। उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कराया। आरोपी की पहचान गांव मझगवां बिशारतगंज निवासी रियाज मोहम्मद के रूप में हुई।
बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मझगवां निवासी रियाज मोहम्मद अलीगंज थाने से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। आरोपी की तलाश में बिशारतगंज से लेकर अलीगंज में लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग रहा था। बुधवार सुबह एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एसपी ट्रैफिक को पता चला कि वांछित गैंगस्टर खुलेआम कार्यालय में घूम रहा है। एसपी ट्रैफिक ने आरोपी को गिरफ्तार कराने के बाद अलीगंज थाने भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में घूम रहा था।
आरोपी के कार्यालय के बाहर घूमने की सूचना मिली। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कराया गया। जिसे अलीगंज पुलिस को सौंप दिया गया। अग्रिम कार्रवाई अलीगंज पुलिस कर रही है।-राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक
ये भी पढे़ं- बरेली: रेजिडेंट डॉक्टर गए, जिला महिला अस्पताल में प्रभावित हो सकती हैं चिकित्सकीय सेवाएं