मुरादाबाद: पुरानी पेंशन बहाली को माध्यमिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मुरादाबाद: पुरानी पेंशन बहाली को माध्यमिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों ने स्कूलों की छुट्टी के बाद पुरानी पेंशन बहाली को स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया।

मंडल अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें नई पेंशन योजना स्वीकार नहीं है। जो पुरानी पेंशन की बात करेगा। वहीं देश और प्रदेश में राज करेगा। जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने मदन स्वरूप इंटर कॉलेज में कहा कि जब सांसद, विधायकों को पुरानी पेंशन मिल रही है तो शिक्षकों को क्यों नहीं? जिला मंत्री शमशाद हुसैन ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एकजुट रहने का आह्वान किया।

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज निवाड़खास, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कालेज,अब्बास इंटर कॉलेज, अंसार इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, किसान इंटर कालेज जहांगीरपुर, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हरिशंकर भारतीय, सचिन कुमार, वीर सिंह, खुशबू चौधरी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, सुधा रानी, राजपाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जेल प्रशासन ने तेज की बंदी रक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारियां, लाठी से लेकर राइफल तक चलाने में होंगे दक्ष