रुद्रपुर: तिहाड़ जेल से रुद्रपुर कोर्ट लाया गया कुख्यात गैंगस्टर जग्गा

रुद्रपुर: तिहाड़ जेल से रुद्रपुर कोर्ट लाया गया कुख्यात गैंगस्टर जग्गा

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना इलाके में एक चालक की हत्या के आरोपी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले जग्गा को दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से रुद्रपुर स्थित कोर्ट लेकर आई और प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे पुन:दिल्ली तिहाड़ जेल के लिए ले गई।

बताते चलें कि वर्ष 2018 में कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पर पंतनगर के एक टैक्सी चालक की हत्या करने का आरोप था। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने खटीमा इलाके से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद हत्यारोपी जग्गा को सितारगंज की जेल में रखा गया था।

मगर वर्ष 2022 में अपनी बहन की शादी का बहाना बनाकर जग्गा पैरोल पर छूटा और फिर पैरोल फरारी घोषित हुआ। जनवरी 2023 में अचानक खुफिया एजेंसियों को खबर मिली कि पैरोल से फरार, चालक की हत्यारोपी जग्गा को दिल्ली की एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स एवं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद से कुख्यात गैंगस्टर जग्गा तिहाड़ की जेल में बंद था। चूंकि वर्ष 2018 में जग्गा पर हत्या का आरोप था तो गुरुवार को दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे रुद्रपुर जिला जजी परिसर लेकर आई और प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जिसको लेकर सुबह से स्थानीय खुफिया एजेंसी सतर्क रही और जग्गा से मिलने वालों की निगरानी करने लगी। दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी जग्गा को अदालत में पेश करने के बाद पुन: उसे तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गई। अदालत ने 4 अक्टूबर को पेशी की तिथि घोषित की है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे