हल्द्वानी: पूर्व कैप्टन ने रविवार को गौला बैराज में कूदकर दी थी जान, बुधवार को पत्नी का हुआ आकस्मिक निधन

हल्द्वानी: पूर्व कैप्टन ने रविवार को गौला बैराज में कूदकर दी थी जान, बुधवार को पत्नी का हुआ आकस्मिक निधन

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व गौला बैराज में कूद कर जान देने वाले पूर्व कैप्टन की पत्नी की भी मौत हो गई। वह पति की मौत का सदमा नहीं सहन कर सकीं। उनका बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। 

पूर्व कैप्टन नरेश भट्ट निवासी नवाबी रोड ने रविवार को गौला बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह यहां पत्नी शांति देवी के साथ रहते थे। जबकि उनका एक बेटा कनाडा और एक दुबई में रहता है और बेटी बंग्लुरु में रहती है। मंगलवार को उनका बेटा कनाडा से पहुंचा तो रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूर्व कैप्टन का अंतिम संस्कार किया गया था।

इधर, बुधवार को पति की मौत के गम में डूबीं उनकी पत्नी शांति देवी की तबीयत अचानक बिगड़ी और जब तक घरवाले कुछ करते उनकी भी मौत हो गई। दोपहर का उनका भी रानीबाग चित्रशिला घाट में उनका भी अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व सैनिकों ने मृतका को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। शोक जताने वालों में मोहन सिंह भंडारी, भगवत सिंह नेगी, पुष्कर सिंह परिहार, भुवन चन्द्र तिवारी, त्रिवेणी चन्द्र पांडे, सोबन सिंह भड़, नवीन चन्द्र सिंह, जीएस नेगी, गोपाल सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, रमेश चन्द्र जोशी आदि शामिल थे।