रामनगर: गणपति के दरबार मे केदारनाथ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

रामनगर, अमृत विचार। मंगलवार को पायते वाली रामलीला में आयोजित गणेश उत्सव बप्पा के जयकारों से गुंजायमान रहा। खास बात यह रही कि पंडाल श्री केदारनाथ धाम की बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। सुबह पूजा में भक्तों द्वारा गणपति की पूजा की गई।
कथा व्यास शशांक भारद्वाज द्वारा श्री हरि चैतन्यपुरी पर कथा की गई। इसके उपरांत वंदनवार सजाओ प्रतियोगिता महिलाओं ने प्रतिभाग किया। देर सायं कलाकार ललित सांवरिया ग्रुप द्वारा झांकी भगत के बस में है भगवान एवम जल रासलीला का सुंदर विमोचन किया गया । इस दौरान गणपति उत्सव समिति के सुनील अग्रवाल ,देवकीनंदन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, देवेश सिघल, सौरभ अग्रवाल , निमित्त अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विपिन वर्मा ,सरस अग्रवाल ,पवन जैन, अंकुर अग्रवाल एवं शिवी अग्रवाल ब्यवस्था बनाने में व्यस्त रहे।